Tuesday, January 27, 2026
HomeNationalउधम सिंह नगर: पंतनगर में महाकुंभ आज से, देशभर के युवा विचारक...

उधम सिंह नगर: पंतनगर में महाकुंभ आज से, देशभर के युवा विचारक होंगे शामिल

Date:

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में 21वें राष्ट्रीय युवा जागरण महोत्सव ‘युवा–2026’ का शुभारंभ सोमवार से हो रहा है। यह महोत्सव 15 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से युवा, शिक्षाविद, शोधकर्ता और विशेषज्ञ सहभागिता करेंगे। आयोजन का उद्देश्य युवा ऊर्जा, सार्थक संवाद और राष्ट्र-निर्माण की साझा सोच को एक मंच पर लाना है।

पूर्व अधिष्ठाता कृषि डॉ. एस.के. कश्यप ने बताया कि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो स्वामी विवेकानंद के उस विचार दर्शन को रेखांकित करता है, जिसमें उन्होंने युवाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और मूल्य-आधारित राष्ट्र की आधारशिला बताया था। इसी कड़ी में 12 और 13 जनवरी को ‘मंथन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मंथन कार्यक्रम के तहत आईआईटी कानपुर, आईसीएआर–आईएआरआई, आरएलबीसीएयू झांसी, डुवासू मथुरा, उत्तरांचल विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय सहित देश के 30 से अधिक विश्वविद्यालयों और संस्थानों से शोधपत्र प्रस्तुति के लिए प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं।

इसके बाद 14 और 15 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘उद्भव’ का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का विषय होगा— “डिजिटल अर्थव्यवस्था भारतीय युवाओं की वास्तविक आवश्यकताओं को पूर्ण रूप से पूरा करने में सक्षम है”। प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों से आए प्रतिभागी अपनी विश्लेषणात्मक सोच और वक्तृत्व कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

डॉ. कश्यप ने बताया कि यह सम्मेलन “सांस्कृतिक जड़ें और डिजिटल शक्ति: तकनीकी नवाचार से सांस्कृतिक सुदृढ़ीकरण और राष्ट्र-निर्माण के लिए युवाओं का मार्गदर्शन” विषय पर केंद्रित है। आयोजन का मूल उद्देश्य डिजिटल युग की चुनौतियों और संभावनाओं के बीच सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखते हुए राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की सक्रिय भूमिका को प्रोत्साहित करना है।

इन गणमान्य अतिथियों की रहेगी सहभागिता:
इस वर्ष महोत्सव में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी आत्मश्रद्धानंद, पद्मश्री चैतराम पंवार, ग्रींस एंड ग्रेन्स के संस्थापक प्रतीक शर्मा, इंटेल कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष व सॉफ्टवेयर इंजीनियर चावन मेहरा, अखिल भारतीय आईटी प्रमुख हार्दिक मेहता तथा चाणक्य आन्वीक्षिकी के लेखक एवं निदेशक डॉ. राधाकृष्णन पिल्लै सहित कई अन्य प्रतिष्ठित अतिथि शिरकत करेंगे।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market