Sunday, December 21, 2025
HomeNationalहल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

Date:

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की। आईटीआई रोड और कार्यशाला (क्रियाशाला) रोड के किनारे लंबे समय से किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन का बुलडोजर चला, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे बनी दर्जनों कच्ची और पक्की दुकानों को ध्वस्त किया गया, जबकि अवैध रूप से लगाए गए ठेले और रेहड़ियों को नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, आईटीआई क्षेत्र के पास स्थित कुछ दुकानों में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमणकारियों को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन निर्देशों की अनदेखी किए जाने पर ध्वस्तीकरण और जब्तीकरण की कार्रवाई करना अनिवार्य हो गया। मौके पर मौजूद नगर आयुक्त परितोष वर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने और आम जनता को सुगम यातायात तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। गौरतलब है कि पूर्व में भी नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया था।

रामनगर में भी हुई थी सख्त कार्रवाई:
बीते दिनों नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में भी वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। ग्राम पूछड़ी इलाके में पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर भूमि को खाली कराया था। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और बेघर होने की चिंता जताई थी, लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी।

Latest stories

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...

उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी होंगे नियमित, मांगी गई जानकारी

उत्तराखंड। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर...