Sunday, December 21, 2025
HomeNationalउत्तराखंड में ठगी का चौंकाने वाला मामला: व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर...

उत्तराखंड में ठगी का चौंकाने वाला मामला: व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर वरिष्ठ नागरिक से उड़ाए ₹22.93 लाख, केस दर्ज

Date:

हल्द्वानी। साइबर ठगों का नया तरीका सामने आया है। हल्द्वानी के जज फार्म निवासी वरिष्ठ नागरिक उमेश के खाते से साइबर ठगों ने 22.93 लाख रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने बताया कि उन्हें अनजान नंबर से उनके व्हाट्सएप पर आरटीओ के नाम से चालान की एपीके फाइल भेजी गई। चालान का मैसेज आने पर उन्होंने फाइल खोल दी, जिसके बाद उनके मोबाइल को हैक कर लिया गया और खाते से बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी गई।

उमेश ने बताया कि उनका बचत खाता एचडीएफसी बैंक, बरेली रोड शाखा में है। 14 दिसंबर को उनके मोबाइल पर ड्रीम 11 के ओटीपी और मैसेज आए। कुछ दिन बाद उन्होंने देखा कि बैंक खाते से पैसे कटने के मैसेज आए। इसके बाद उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर खाता लॉक करा दिया।

15 दिसंबर को बैंक जाकर स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि 12 से 14 दिसंबर तक उनके खाते से एफडी की 21 लाख रुपये समेत कुल 22.93 लाख रुपये साइबर ठगों ने ट्रांसफर करवा दिए। फोन की जांच में यह भी पता चला कि 9 दिसंबर को उनके व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आरटीओ चालान के नाम से एपीके फाइल भेजी गई थी।

मेल आईडी से भी की गई छेड़छाड़:
साइबर ठगों ने पीड़ित के बैंक में रजिस्टर्ड मेल आईडी में भी छेड़छाड़ की। उनके मेल umesh87002@gmail.com को बदलकर shap76487@gmail.com कर दिया गया। इसके बाद पैसे अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए गए।

साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने और अनजान लिंक या एपीके फाइल खोलने से बचने की सलाह दी है।

Latest stories

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...

उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी होंगे नियमित, मांगी गई जानकारी

उत्तराखंड। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर...