रुद्रपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 4 दिसंबर को रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे। इस संबंध में भाजपा नेता सुरेश गंगवार ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि वह सीएम धामी के सामने तीन महत्वपूर्ण मांगें रखेंगे।
1. मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की मांग
गंगवार ने कहा कि रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का नाम वर्तमान में पंडित राम सुमेर शुक्ल के नाम पर है। इसे बदलकर ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल मेडिकल कॉलेज’ किया जाए। उन्होंने कहा कि देश भर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसलिए मेडिकल कॉलेज को उनके नाम से जोड़ना, सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
2. गाबा चौक का नामकरण नारायण दत्त तिवारी के नाम पर
गंगवार ने मांग की कि रुद्रपुर के गाबा चौक का नाम विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास में स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी का ऐतिहासिक योगदान रहा है, ऐसे में उनके नाम से गाबा चौक का नामकरण उचित होगा।
3. बरा इंटर कॉलेज का नाम परिवर्तन
तीसरी मांग में उन्होंने कहा कि वर्तमान में बरा इंटर कॉलेज का नाम उनके भाई स्वर्गीय गिरजेश गंगवार के नाम पर है। इसे बदलकर ‘भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज’ किया जाए।
सुरेश गंगवार ने कहा कि इन दिनों सिरौली और नगला क्षेत्र में लोगों के घरों पर बुलडोज़र चलाए जा रहे हैं। इस स्थिति से स्थानीय लोगों में भारी दुख और चिंता है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर तत्काल रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री धामी से मिलकर निवेदन करेंगे। गंगवार ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री इस विषय पर संज्ञान लेकर सिरौली और नगला के निवासियों को राहत प्रदान करेंगे।





