खटीमा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान की बदौलत ही हमें अलग राज्य का गौरव प्राप्त हुआ है। अब समय है कि हम उन शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए समृद्ध और विकसित उत्तराखंड के निर्माण का संकल्प लें।

रविवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर यशपाल आर्य ने खटीमा स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलन में शहादत देने वाले वीरों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि भले ही हम राज्य की रजत जयंती मना रहे हैं, लेकिन आज भी उत्तराखंड मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। रोजगार की कमी के कारण पहाड़ों से पलायन जारी है, राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी है और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है।
कार्यक्रम के उपरांत नेता प्रतिपक्ष ने लोनिवि अतिथि गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में संगठन को मजबूत करने और जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर डॉ. गणेश उपाध्याय, रेखा सोनकर, उमेश राठौर, हरीश दुबे, नवतेज पाल, इंद्रपाल आर्य, नरेंद्र आर्या और कृष्णा नेगी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





