Sunday, December 21, 2025
HomeNationalरजत जयंती पर पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी करोड़ों की सौगात,...

रजत जयंती पर पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी करोड़ों की सौगात, जारी किया विशेष डाक टिकट, 28 हजार किसानों को मिला तोहफा

Date:

देहरादून। उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती समारोह में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून पहुंचकर राज्यवासियों को बड़ी सौगातें दीं। देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित इस मुख्य समारोह में पीएम मोदी ने 8260 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

UTTARAKHAND SILVER JUBILEE

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया और राज्य की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने 930 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और 7210 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 28 हजार से अधिक किसानों को उनके बैंक खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि हस्तांतरित की। उन्होंने अमृत योजना के तहत देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ में विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, और हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान जैसी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दो प्रमुख जल परियोजनाओं — सोंग बांध पेयजल परियोजना और नैनीताल की जमरानी बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला भी रखी। सोंग बांध परियोजना देहरादून को रोज़ाना 150 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराएगी, जबकि जमरानी बांध परियोजना पेयजल, सिंचाई और विद्युत उत्पादन में सहायक होगी। इसके साथ ही चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज और नैनीताल में आधुनिक डेयरी प्लांट की भी नींव रखी गई।

कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित रहे। संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने गढ़वाली भाषा में करते हुए राज्यवासियों को संबोधित किया —
देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भाई बंधु, दीदी भूली- दाणा स्यांणा, आप सब्यूथैं म्यार नमस्कार।

अपने भाषण में उन्होंने उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा, स्थानीय उत्पादों, संस्कृति और त्योहारों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड विकास का एक नया अध्याय लिखेगा।

Latest stories

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...