Monday, October 27, 2025
HomeNationalछठ पर्व पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पहुंचे विभिन्न घाटों पर, व्रती...

छठ पर्व पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पहुंचे विभिन्न घाटों पर, व्रती माताओं से लिया आशीर्वाद

Date:

किच्छा: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम के साथ क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं से मुलाकात की। उन्होंने नजीबाबाद धोराडाम, रामनगर, भमरोला, फूलसूंगी, फुलसूंगा और गंगापुर सहित कई घाटों पर पहुंचकर व्रती माताओं और बहनों से आशीर्वाद लिया और सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक ने घाटों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनके अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का जीवंत प्रतीक है, जो सूर्य उपासना, प्रकृति और आस्था के प्रति समर्पण का संदेश देती है।

राजेश शुक्ला ने कहा, “व्रती माताओं की आस्था, निष्ठा और संयम पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। यह पर्व जीवन में पवित्रता, अनुशासन और श्रद्धा का महत्व सिखाता है। छठ पूजा सामाजिक एकता और सामूहिक आस्था का सशक्त उदाहरण है।”

इस दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपने परिवारों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान पार्षद पवन राना, मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित सिंह, ग्राम प्रधान जीयाउल रहमान, समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। मौके पर राहुल कुमार, अजय साहनी, सुनील कुमार, मनोज ठाकुर, अविनाश चौधरी, मनोज कुमार, प्रियंका कुमारी, संजीव पांडे, ऋषिकेश सिंह, प्रताप सिंह, मनीष पांडे और पंकज पांडे सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Latest stories

उत्तराखंड के इन गांवों में गहनों पर पाबंदी! महिलाएं नहीं पहन सकतीं तीन से ज्यादा ज्वैलरी, जानिए वजह

विकासनगर (उत्तराखंड): देवभूमि उत्तराखंड अपने पारंपरिक परिधान और आभूषणों...

इस्तांबुल में 9 घंटे चली पाकिस्तान-अफगानिस्तान शांति वार्ता, तालिबान ने रखीं ये 4 बड़ी शर्तें- जानिए

इस्तांबुल: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान...