मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार देर शाम चंपावत से सड़क मार्ग द्वारा खटीमा पहुंचे। वे सीधे खटीमा बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने दीपावली पर्व को लेकर दुकानों से मिट्टी के दीये खरीदे।
मुख्यमंत्री के बाजार में पहुंचते ही बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए। सीएम ने सादगीपूर्वक सभी दुकानदारों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी।
इसके बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के लिए कालापुल, नगला तराई स्थित अपने निजी आवास के लिए रवाना हो गए।