Tuesday, October 21, 2025
HomeNationalउत्तराखंड में छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने...

उत्तराखंड में छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार

Date:

रुद्रपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर उधमसिंहनगर जिले में 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का यह निर्णय जनभावनाओं का सम्मान करने वाला है। उन्होंने बताया कि छठ पर्व आस्था, तपस्या और सूर्य उपासना का प्रतीक है, जो समाज में पवित्रता, अनुशासन और परिवारिक एकता का संदेश देता है। इस पर्व का धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टियों से विशेष महत्व है।

शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छठ पूजा के दिन अवकाश घोषित किए जाने से श्रद्धालु अपने पूजा-अर्चना और व्रत अनुष्ठान को सहजता से संपन्न कर सकेंगे और यह पूरे समाज को पर्व की गरिमा के साथ इसे मनाने का अवसर देगा।

पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री धामी सदैव प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेते रहे हैं। उनकी संवेदनशीलता और धर्म-संस्कृति के प्रति सम्मान भाव ही उत्तराखंड को नई दिशा दे रहा है। शुक्ला ने आशा जताई कि सरकार आगे भी जनहित और धार्मिक-सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण हेतु इसी तरह के कदम उठाती रहेगी।

Latest stories

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...