काशीपुर। दीपावली से पहले जिले की वायु गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी पहल की है। सोमवार को काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय और रुद्रपुर के जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में रेस्पिरेबल डस्ट सैंपलर मशीनें स्थापित की गई हैं।
इन मशीनों के जरिए 13 से 27 अक्तूबर तक लगातार 24 घंटे थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसका उद्देश्य दीपावली के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में होने वाले बदलावों का विश्लेषण करना है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एस.पी. सिंह ने बताया कि दीपावली के सप्ताहभर के दौरान जिले की हवा में प्रदूषण के स्तर की जांच की जाएगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि दीपावली के बाद हवा को सामान्य होने में कितना समय लगता है।
इसके अलावा, स्वच्छ पर्यावरण के लिए दीपावली से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक ध्वनि प्रदूषण की भी निगरानी की जाएगी। विभाग ध्वनि स्तर से जुड़े आंकड़े दर्ज कर आवश्यक कदम उठाएगा।