Thursday, October 23, 2025
HomeLocalरूद्रपुर: इंदौर की तर्ज पर स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की तैयारी

रूद्रपुर: इंदौर की तर्ज पर स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की तैयारी

Date:

उत्तराखंड के रूद्रपुर शहर में अब ट्रैफिक प्रबंधन हाईटेक होने जा रहा है। नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने मिलकर शहर में स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लागू करने की योजना बनाई है। इसके तहत पूरे नगर निगम क्षेत्र को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित हाईटेक एनपीआर (नंबर प्लेट रीडिंग) कैमरों से लैस किया जाएगा।

महापौर का इंदौर दौरा बना टर्निंग पॉइंट

रूद्रपुर के महापौर विकास शर्मा हाल ही में इंदौर दौरे पर गए थे। वहाँ उन्होंने देखा कि किस तरह इंदौर का स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम न केवल यातायात को सुव्यवस्थित कर रहा है, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी कारगर साबित हो रहा है।
इसी अनुभव को रूद्रपुर में लागू करने के इरादे से उन्होंने बुधवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एएसपी रेवाधर मठपाल के साथ बैठक की। इस बैठक में स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लागू करने की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई।

शहरभर में लगेंगे हाईटेक कैमरे

योजना के मुताबिक रूद्रपुर के सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों और प्रवेश द्वारों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे—

  • ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की स्वतः पहचान करेंगे

  • तुरंत ई-चालान जारी करेंगे

  • संदिग्ध वाहनों और अपराधियों की पहचान करने में सक्षम होंगे

महापौर का कहना है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो इस सिस्टम को किसी विशेषज्ञ कंपनी से संचालित कराया जाएगा, ताकि संचालन पारदर्शी और प्रभावी रहे।

क्या होगा फायदा?

  • यातायात प्रबंधन बेहतर होगा – ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था पर नियंत्रण

  • दुर्घटनाओं में कमी आएगी – नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई

  • अपराध नियंत्रण – कैमरे संदिग्ध गतिविधियों को भी रिकॉर्ड करेंगे

  • ई-चालान से पारदर्शिता – मौके पर विवाद की संभावना कम होगी

महापौर शर्मा ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि रूद्रपुर उत्तराखंड का पहला शहर बने जहाँ पूरा नगर निगम क्षेत्र स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से जुड़ा हो।”

हमारा लक्ष्य है कि रूद्रपुर उत्तराखंड का पहला शहर बने जहाँ पूरा नगर निगम क्षेत्र स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से जुड़ा हो। – महापौर विकास शर्मा

आगे की राह

नगर निगम जल्द ही इस योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर राज्य सरकार को भेजेगा। महापौर ने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग और आशीर्वाद से इस योजना को प्राथमिकता पर धरातल पर उतारा जाएगा।

यदि सब कुछ तय समय पर हुआ, तो रूद्रपुर आने वाले समय में उन चुनिंदा भारतीय शहरों में शामिल होगा जहाँ ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधन दोनों को एआई तकनीक की मदद से और मज़बूत बनाया गया है।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...