बाजपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। लेवड़ा नदी में आई बाढ़ को देखने गए 11 वर्षीय किशोर यश सैनी की डूबकर मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। यश तीन बहनों का इकलौता भाई था और उसकी मौत ने पूरे परिवार को जीवनभर का दर्द दे दिया।
यश की मां गीता सैनी ने उसे बाढ़ वाले इलाके में जाने से सख्त मना किया था, लेकिन वह जिद कर दोस्तों के साथ चला गया। कुछ ही देर में खबर आई कि यश नदी के तेज बहाव में डूब गया है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही माता-पिता बेसुध हो गए और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
यश गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र था। उसके पिता जसपाल सैनी शहर में आइसक्रीम बेचकर अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा कर एक बेहतर भविष्य देने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों में इस बात की चर्चा रही कि सीमित आमदनी के बावजूद जसपाल अपने चारों बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।
घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। रक्षाबंधन से ठीक पहले भाई की मौत ने बहनों की खुशियों को मातम में बदल दिया है।