गदरपुर के ग्राम कुईखेड़ी में अवैध खनन रोकने पहुंची खनन विभाग की टीम के साथ अभद्रता करने और हमला करने का मामला सामने आया है। टीम पर फावड़ा लेकर हमला करने, ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश और पत्थरबाजी का आरोप है। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और अवैध खनन के तहत केस दर्ज कर लिया है।
खनन विभाग के सहायक खनिज पर्यवेक्षक विक्रम सिंह रौतेला को सूचना मिली थी कि ग्राम कुईखेड़ी में अवैध खनन हो रहा है। शनिवार को वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां एक बिना नंबर का दस टायर डंपर अवैध खनन करते हुए सड़क किनारे फंसा मिला।
जब टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से दस्तावेज दिखाने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और टीम को घेर लिया। इस दौरान एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर रौतेला पर चढ़ाने की कोशिश करने लगा, जबकि दूसरा व्यक्ति फावड़ा लेकर जानलेवा हमला करने की धमकी देता हुआ टीम के काम में बाधा डालने लगा।
इतना ही नहीं, कुछ अज्ञात महिलाओं ने टीम पर पत्थर भी फेंके। हालांकि टीम ने मौके पर पूरी घटना का वीडियो बनाकर सकैनिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फंसे हुए डंपर को कब्जे में लेकर चौकी ले गई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम कुईखेड़ी निवासी मनदीप सिंह के खिलाफ उत्तराखंड खनिज (नियमन), अवैध खनिज परिवहन और भंडारण नियमावली 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।