Monday, August 4, 2025
HomeNationalरुद्रपुर: मेडिकल कॉलेज निर्माण में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिवार...

रुद्रपुर: मेडिकल कॉलेज निर्माण में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Date:

रुद्रपुर में शनिवार शाम मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के दौरान एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फर अंसारी (35) पुत्र जलील अहमद, निवासी ग्राम कनहरिया, पोस्ट डगरूआ, जिला पूर्णिया (बिहार) के रूप में हुई है। वह पिछले एक महीने से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में काम कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम निर्माण कार्य के दौरान अचानक करंट की चपेट में आकर मुजफ्फर गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद साथी मजदूरों और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया, जिसके बाद उसके करीबी रिश्तेदार मोर्चरी पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि मुजफ्फर तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पीछे पत्नी के साथ 12 साल की बेटी और 10 व 6 साल के दो बेटे हैं, जो बिहार में रहते हैं। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest stories