इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टूरिस्ट का गुस्सा देखने को मिल रहा है। दरअसल, वह बर्फीले पहाड़ देखने यूरोप पहुंची थीं, लेकिन वहां उन्हें असली बर्फ के बजाय सफेद चादर बिछी हुई मिली। इस फर्जीवाड़े को देखकर उन्होंने वीडियो में अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसे अब हजारों लोग देख चुके हैं।
बर्फ नहीं, सफेद शीट बिछाकर दिखाया जा रहा “स्नो”
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला किसी पहाड़ी इलाके में खड़ी है और कैमरे के सामने कह रही है, “अगर आपको लग रहा है कि यह बर्फ है, तो यह आपकी गलतफहमी है। यह सिर्फ सफेद रंग की शीट है, जिसे बर्फ जैसा दिखाने के लिए बिछाया गया है।”
वह आगे कहती हैं, “यहां के लोग हमें मामू बना रहे हैं। गर्मी में भी हम जैकेट लेकर आए, सोचकर कि ठंड होगी, लेकिन यहां तो तगड़ी गर्मी पड़ रही है!”
सोशल मीडिया यूजर Aisha Khan ने शेयर किया वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर Aisha Khan ने शेयर किया है, जिन्होंने कैप्शन में लिखा, “यूरोप वालों ने मामू बना दिया, पहाड़ की चोटी पर ना बर्फ है, ना ठंड, सिर्फ सफेद चादर बिछी है।”
वीडियो में टूरिस्ट्स को नॉर्मल टी-शर्ट में देखा जा सकता है, जो इस बात का संकेत है कि वहां मौसम ठंडा नहीं था।
लोगों के रिएक्शन: “टूरिस्ट को बेवकूफ बना रहे हैं”
वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और इस पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एक यूजर ने लिखा, “अगर यह यूरोप में हुआ है, तो ये वाकई चिंता की बात है।”
दूसरे ने कहा, “ये टूरिस्ट्स से पैसा ऐंठने का नया तरीका है।”
वहीं एक यूजर ने टिप्पणी की, “इसीलिए भारत में ही घूमना चाहिए, जहां असली बर्फ देखने को मिलती है, नकली नहीं।”
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
बढ़ा-चढ़ाकर किया जाता है प्रचार
इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या कुछ विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस सिर्फ सोशल मीडिया मार्केटिंग और एडिटेड तस्वीरों के दम पर पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं? कई बार वहां पहुंचने पर असलियत कुछ और ही निकलती है।