लोकसभा में विपक्ष के लीडर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में बढ़ते किसान आत्महत्या मामलों को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए।
“767 किसान, 767 उजड़े घर”
राहुल गांधी ने लिखा,“जरा सोचिए… सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली। ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, ये 767 उजड़े हुए घर हैं, परिवार हैं जो कभी नहीं संभल पाएंगे। लेकिन सरकार चुप है, बेरुखी से देख रही है।”
उन्होंने कहा कि किसान हर दिन कर्ज में डूबते जा रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से न तो राहत मिल रही है और न ही समाधान।
“एमएसपी नहीं, महंगाई बेहिसाब”
राहुल ने कहा कि बीज, खाद और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कोई गारंटी नहीं है। किसान जब कर्ज माफी की मांग करते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है।
“अमीरों के लिए माफी, किसानों के लिए अनदेखी”
राहुल गांधी ने सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा,
“जिनके पास करोड़ों हैं, उनके लोन तो मोदी सरकार आसानी से माफ कर देती है। आज ही अनिल अंबानी के 48,000 करोड़ के SBI फ्रॉड की खबर आई है।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे, लेकिन हकीकत में अन्नदाता की ज़िंदगी ही आधी हो गई है।
“ये सिस्टम ही किसानों को मार रहा है”
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा,
“ये सिस्टम किसानों को चुपचाप मार रहा है, और मोदी जी अपने ही PR का तमाशा देख रहे हैं।”
महाराष्ट्र में बवाल के दो बड़े कारण
फिलहाल महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या के मामलों के साथ-साथ सोयाबीन खरीद में भुगतान न होने को लेकर भी बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि भुगतान में देरी और सरकारी उदासीनता के चलते किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। विपक्ष ने भी इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाना शुरू कर दिया है।