Thursday, October 23, 2025
HomeLocalकिच्छा के एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा का विदाई समारोह, बने रुद्रपुर के एडीएम

किच्छा के एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा का विदाई समारोह, बने रुद्रपुर के एडीएम

Date:

किच्छा, 21 Jun — किच्छा के लोकप्रिय SDM कौस्तुभ मिश्रा को आज एक भावपूर्ण विदाई दी गई, क्योंकि वह ADM (Additional District Magistrate) के पद पर प्रोन्नत होकर रुद्रपुर जा रहे हैं। लगभग साढ़े तीन वर्षों तक किच्छा में अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद, उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। उनके कार्यकाल के दौरान, क्षेत्रवासियों ने उनकी निष्ठा और मेहनत को महसूस किया और उनकी कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण से किच्छा काफी विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं की दिशा दी, जिनसे न केवल किच्छा का समग्र विकास हुआ, बल्कि वहाँ के निवासियों की जीवनशैली में भी सुधार आया। इस दौरान, किच्छा में सड़क, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएँ, और अन्य बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार किए गए।

क्षेत्र में अपने कर्तव्यनिष्ठ और जनसेवाभावी कार्यों के लिए पहचाने जाने वाले उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा का आज भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। अब वे ADM के रूप में रुद्रपुर में अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों और सामाजिक संगठनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को याद किया।

काँग्रेस प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने भी दी बधाई, सराहे जनसेवाभावी कार्य
समारोह में पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश उपाध्याय ने भी SDM कौस्तुभ मिश्रा को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा,

“मिश्रा जी की कार्यशैली में अनुशासन, संवेदनशीलता और प्रशासनिक कुशलता का दुर्लभ संगम रहा है। उन्होंने हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता दी और सुलझाने का ईमानदार प्रयास किया। जनता उन्हें सदैव याद रखेगी।”

टुडे न्यूज़ 9 के मोनिस मलिक बोले – “जनता के दिलों में बसे SDM साहब”
Today News 9 के संपादक एवं वरिष्ठ न्यूज एंकर मोनिस मलिक ने शुभकामनाएं देते हुए कहा,

“कौस्तुभ मिश्रा साहब ने किच्छा के विकास में जो योगदान दिया है, वह प्रेरणादायक है। हमारी नगरवासियों की अभिलाषा है कि वे इसी तरह प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें। उनकी सबसे बड़ी खासियत यह रही कि वे आमजन से सीधे जुड़े रहे। जिनसे वे एक बार मिलते, उनका नाम तक याद रखते थे और सार्वजनिक कार्यक्रमों में सभी को व्यक्तिगत रूप से जानते और सम्मान देते थे। यही वजह है कि वे हर दिल अज़ीज़ अफसर बन गए।”

वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पंडित ने दी पत्रकार समुदाय की ओर से शुभकामनाएं
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पंडित ने कहा,

“SDM कौस्तुभ मिश्रा जी के ADM पद पर पदोन्नत होने की हमें खुशी है, लेकिन इस बात का भी दुख है कि अब वे किच्छा को छोड़ रहे हैं। पत्रकार समुदाय की ओर से हम उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।”

कार्यक्रम में रहे कई अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद

SDM कौस्तुभ मिश्रा के विदाई समारोह में नवनियुक्त SDM गौरव पांडे, नगर कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, टुडे न्यूज़ 9 के मैनेजर फरहाज मलिक सहित क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवी और नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिश्रा जी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Latest stories

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...