अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन दर्दनाक यादें अब भी ताजा हैं। अब तक डीएनए परीक्षण के जरिए 87 मृतकों की पहचान हो चुकी है। इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं, जिनके शव की पुष्टि रविवार को डीएनए जांच से की गई और सोमवार को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
274 लोगों की गई जान, शवों की पहचान में चुनौतियां
इस भयावह दुर्घटना में कुल 274 लोगों की मौत हुई थी। हादसे की भीषणता ऐसी थी कि कई शव पूरी तरह जल गए थे, जिससे उनकी पहचान संभव नहीं हो सकी। इस कारण अस्पताल प्रशासन द्वारा डीएनए टेस्ट के जरिए पहचान की प्रक्रिया चलाई जा रही है।
अब तक 47 शव सौंपे गए परिजनों को
अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने जानकारी दी कि अब तक 87 डीएनए नमूनों का मिलान हो चुका है, जिनमें से 47 शवों को उनके परिवारों को सौंपा गया है। ये मृतक गुजरात के भरूच, आनंद, जूनागढ़, भावनगर, वडोदरा, खेड़ा, मेहसाणा, अरवल्ली और अहमदाबाद जिलों से थे।
अभी भी कई परिवार इंतजार में
डॉ. पटेल ने बताया कि 9 मृतकों के परिजन अब भी अवशेषों के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि 8 अन्य परिवार कुछ ही घंटों में शव लेने के लिए पहुंचने वाले हैं।
मेडिकल कॉलेज पर गिरा था विमान
यह भी उल्लेखनीय है कि यह हादसा गुरुवार दोपहर 1:39 बजे उस समय हुआ, जब लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में गिर गया। हादसे में 241 यात्रियों की जान चली गई, हालांकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया। रिपोर्टों के अनुसार, मरने वालों में कई एमबीबीएस छात्र भी शामिल थे।