Monday, July 7, 2025
HomeNationalकेदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में बिजनौर की नानी-नातिन की मौत, परिवार में मचा...

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में बिजनौर की नानी-नातिन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Date:

बिजनौर – उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार तड़के हुए हेलीकॉप्टर हादसे में उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली एक महिला और उनकी नातिन की दर्दनाक मौत हो गई। केदारनाथ से गुप्तकाशी लौटते समय खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कुल सात यात्रियों की जान चली गई। हादसे की खबर मिलते ही बिजनौर स्थित घर में मातम छा गया और परिवार के लोग तुरंत उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए।

मृतकों की पहचान बिजनौर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह की पत्नी विनोद देवी (66) और उनकी नातिन तुष्टि के रूप में हुई है। धर्मपाल सिंह 13 जून को अपने परिवार के साथ केदारनाथ यात्रा पर निकले थे। उनके साथ पोते ईशान, नाती गौरांश और नातिन तुष्टि भी थे। परिवार नगीना से कार द्वारा गुप्तकाशी पहुंचा था, जहां से सभी ने हेलीकॉप्टर के ज़रिए केदारनाथ धाम की यात्रा की।

14 जून की शाम को दर्शन के बाद जब सभी लौटने लगे तो हेलीकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी ने यात्रियों को दो समूहों में बांट दिया। धर्मपाल सिंह ने पूरे परिवार को एक साथ भेजने की अपील की, मगर कंपनी ने नियमों का हवाला देते हुए इनकार कर दिया। परिणामस्वरूप एक हेलीकॉप्टर में धर्मपाल सिंह, उनका पोता ईशान और नाती गौरांश सवार हुए, जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर में उनकी पत्नी विनोद देवी और नातिन तुष्टि बैठीं।

धर्मपाल सिंह वाला हेलीकॉप्टर सुरक्षित गुप्तकाशी पहुंच गया, लेकिन दूसरे हेलीकॉप्टर का काफी देर तक कोई पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि वह हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, और उसमें सवार सभी सात यात्रियों की मौत हो चुकी है।

यह खबर मिलते ही बिजनौर स्थित परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। घर में कोहराम मच गया, और परिजन बेसुध हो गए। शोक संतप्त परिजन अंतिम दर्शन के लिए केदारनाथ रवाना हो चुके हैं।

Latest stories