Friday, August 8, 2025
HomeNationalAI से बना फर्जी रोड! ठेकेदार ने ChatGPT टूल का इस्तेमाल कर...

AI से बना फर्जी रोड! ठेकेदार ने ChatGPT टूल का इस्तेमाल कर इंजीनियर को दिखाया नकली काम, वीडियो वायरल

Date:

इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ChatGPT जैसे टूल्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। जहां एक ओर इनसे लोगों का काम आसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाकर धोखाधड़ी करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ठेकेदार ने AI की मदद से पढ़े-लिखे इंजीनियर को चकमा दे दिया।

फर्जी फोटो बनाकर भेजा काम पूरा होने का सबूत

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक गांव में कच्ची सड़क बनाने का ठेका एक ठेकेदार को मिला था। लेकिन उसने असल में कोई काम शुरू ही नहीं किया। जब इंजीनियर ने व्हाट्सएप पर ठेकेदार से काम की प्रगति पूछी, तो ठेकेदार ने चालाकी दिखाते हुए सड़क की असली तस्वीर खींची और उसे ChatGPT से इमेज जनरेटिंग टूल में अपलोड कर उसमें पक्की सीसी (CC) रोड बनवा दी।

इसके बाद ठेकेदार ने वह एडिट की गई फोटो इंजीनियर को भेज दी। फोटो देखकर इंजीनियर काफी खुश हुआ और बिना साइट पर गए ही बोला, “काम अच्छा किया है, बिल भेज दो, भुगतान हो जाएगा।”

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

यह मजेदार और चौंकाने वाला वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @sndconstruction.india से शेयर किया गया है। अब तक इसे 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 45 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, “नई रोड को टूटा हुआ बना दो, दोबारा टेंडर लेना है!”
दूसरे यूजर ने लिखा, “10 करोड़ का टेंडर पास!”
तीसरे ने लिखा, “ये ठेकेदार तो फिल्मों के ठगों से भी दो कदम आगे निकला।”
एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “अब तो AI से ही सड़क बनेगी और AI से ही टूटेगी।”

टेक्नोलॉजी वरदान या धोखा?

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि AI और टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करना कितना जरूरी है। जहां ये हमारी जिंदगी को आसान बना सकते हैं, वहीं इसके दुरुपयोग से बड़ा नुकसान भी हो सकता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंसी के साथ-साथ चिंता भी बढ़ा दी है।

Latest stories

बारिश के पानी से सितारगंज में बाढ़ जैसे हालात

सितारगंज। लगातार बारिश ने सितारगंज क्षेत्र के अरविंद नगर...

रुद्रपुर: जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगी लिफ्ट की सुविधा

रुद्रपुर। जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में मरीजों और बुजुर्गों...

जब तक मेरी मर्जी नहीं, जीतना तुम्हारे बस की बात नहीं: ममता बनर्जी की बीजेपी को चुनौती

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख...