TN9 मुरादाबाद: जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षों को बीच सड़क पर जमकर मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि झगड़े की शुरुआत कार और ट्रक की साइड लगने को लेकर हुई थी। बाद में इस झड़प ने हिंसक रूप ले लिया।
वीडियो में 6 से अधिक लोग सड़कों पर एक-दूसरे पर लात-घूंसे और डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों की आक्रोशित भीड़ मानो थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। वायरल वीडियो के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और सोशल मीडिया पर लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।