Sunday, December 21, 2025
HomeNationalहाईकोर्ट ने अब मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को भेजा अवमानना नोटिस

हाईकोर्ट ने अब मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को भेजा अवमानना नोटिस

Date:

TN9 नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उपनल कर्मियों के मामले में दिए गए आदेश का अनुपालन नहीं करने के प्रकरण में अब मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को अवमानना नोटिस भेजा है। इस मामले में 12 जून को सुनवाई होगी।

उपनल कर्मियों की ओर से अवमानना याचिका दायर कर कहा गया है कि उच्च न्यायालय ने वर्ष 2018 में एक आदेश जारी कर नियमावली के तहत उपनल कर्मियों के नियमितीकरण के आदेश जारी किए थे। इस आदेश को सरकार की ओर से शीर्ष अदालत में चुनौती दी गई लेकिन उच्चतम न्यायालय ने हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा। इसके बावजूद सरकार की ओर से आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। यही नहीं सरकार उपनल कर्मियों को हटा कर नियमित नियुक्ति की जा रही है।

न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की पीठ में उपनल कर्मियों की अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई को अदालत ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को अवमानना नोटिस जारी किया था। आज उपनल कर्मियों की ओर से कहा गया कि राधा रतूड़ी सेवानिवृत्त हो गई हैं और उनकी जगह नए मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन बन गए हैं। इसके बाद अदालत ने नव नियुक्त मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दिया है।

Latest stories

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...