Monday, December 22, 2025
HomeNationalएक देश, एक चुनाव: 20 को उत्तराखंड आएगी संयुक्त संसदीय समिति

एक देश, एक चुनाव: 20 को उत्तराखंड आएगी संयुक्त संसदीय समिति

Date:

TN9 देहरादून: एक देश, एक चुनाव को लेकर चल रही बहस के बीच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) 20 मई को उत्तराखंड पहुंचेगी। इस समिति में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी समेत 40 सांसद शामिल हैं। जेपीसी अपने दौरे की शुरुआत महाराष्ट्र और उत्तराखंड से करने जा रही है।

संसदीय समिति 20 से 22 मई तक उत्तराखंड में रहेगी। यहां विभिन्न राजनैतिक दलों और हितधारकों से बातचीत करेगी। जेपीसी में अध्यक्ष के तौर पर पीपी चौधरी मौजूद रहेंगे। भारत सरकार के स्तर पर संयुक्त संसदीय समिति में 40 सांसद इसके सदस्य हैं। समिति 20 मई की शाम देहरादून पहुंचेगी।

प्रतिनिधियों से भी मिलकर राय लेगी
इसके बाद 21 मई को संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य सुबह मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक से मिलकर एक देश, एक चुनाव को लेकर बात करेंगे। साथ ही गृह विभाग, वित्त, कानून, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्षों से भी सुझाव लेगी। समिति यहां एनटीपीसी, टीएचडीसी के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी।

संयुक्त संसदीय समिति विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मिलकर एक देश, एक चुनाव पर उनकी राय लेगी। अपने दौरे के आखिरी दिन 22 मई को समिति राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर उनकी राय जानेगी।

इस दौरान राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता, बार काउंसिल के सदस्य, आईआईटी रुड़की के अधिकारी व लोक कलाकारों से भी समिति सदस्य मिलेंगे। संयुक्त संसदीय समिति उत्तराखंड के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर एक देश, एक चुनाव पर रायशुमारी करेगी और अपनी रिपोर्ट संसद में देगी।

Latest stories

ऊधम सिंह नगर: एसआईआर का काम कर रहे बीएलओ पर हमला,जान से मारने की धमकी; एफआईआर दर्ज

काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)...

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...