Friday, October 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसास दामाद की लव स्टोरी: घंटों फोन पर करते थे बात, बेटी...

सास दामाद की लव स्टोरी: घंटों फोन पर करते थे बात, बेटी के मंगेतर संग चली गई महिला

Date:

TN9 उत्तर प्रदेश : के बस्ती जिले से भी अलीगढ़ की तरह मामला सामने आया है। गोंडा जिले की महिला अपने होने वाले दामाद के साथ चली गई। बस्ती के दुबौलिया थाना इलाके में रहने वाला एक युवक का अपनी होने वाली सास से संबंध ऐसा गहराया कि शादी टूट गई। तीन दिन पहले युवक अपनी होने वाली सास को लेकर कहीं भाग गया। महिला के पति ने मामला दर्ज कराया तो मंगलवार को दोनों दुबौलिया थाने पहुंच गए। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिवार के लोगों के सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार, दुबौलिया थाना इलाके के एक युवक की शादी गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। शादी की तारीख भी मई में तय हो गई थी। युवक अपनी होने वाली सास से घंटों मोबाइल पर बात करने लगा। दोनों परिवारों को इनकी यह हरकत अच्छी नहीं लगी। इनकी हरकत से तंग आकर दोनों परिवारों ने शादी तोड़ दी। बताया जाता है कि लड़की के घर वालों ने दूसरी जगह शादी तय कर दी है।

25 अप्रैल को युवक के साथ चली गई थी महिला
बताया जा रहा है कि दूसरी जगह से युवती की बरात अगले महीने आने वाली है। शादी टूटने के बाद भी युवक महिला से बातें करता रहा रहा। महिला बीती 25 अप्रैल को युवक के साथ चली गई। महिला के घर से लापता होने पर परिवार में सनसनी फैल गई। महिला तीन बच्चों की मां बताई जा रही है। पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसकी बात सुनकर एक समय के लिए तो पुलिस भी सन्न रह गई।

बेटी के मंगेतर के साथ लापता गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र की महिला मंगलवार को बस्ती जिले के दुबौलिया थाने पहुंच गई। उसने पुलिस को बयान दिया कि अपनी मर्जी से दोनों साथ गए थे। दुबौलिया पुलिस ने खोड़ारे थाने की पुलिस से संपर्क किया। बयान दर्ज करने के बाद दोनों को उनके परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया गया।

मई में होनी थी शादी
यह मामला रविवार को तब सामने आया जब गोंडा जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र के एक गांव के कुछ लोग दुबौलिया थाने पहुंचे। उन लोगों ने थानाक्षेत्र के एक युवक पर आरोप लगाया कि वह एक महिला को साथ लेकर कहीं भाग गया है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि थाना क्षेत्र के एक युवक की शादी गोंडा जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र की एक लड़की से तय हुई थी। मई में शादी होनी थी।

दोनों परिवारों ने तोड़ दी थी शादी
बताया जा रहा है कि युवक अपनी होने वाली सास से घंटों मोबाइल पर बात करने लगा। दोनों परिवारों को इनकी यह हरकत अच्छी नहीं लगी। आसपास के लोगों को भी जब जानकारी हो गई तो दोनों परिवारों ने शादी तोड़ दी और लड़की के घर वालों ने अपनी लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दी। इतना होने के बावजूद दोनों का संपर्क बना रहा और घंटों बातें करते रहे। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले दोनों रफूचक्कर हो गए। अब महिला अपने घर जाना चाहती है।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...