Sunday, August 10, 2025
Homeराष्ट्रीयपहलगाम: एनआईए की जांच में खुलासा, हमले करने वाले आतंकियों की संख्या

पहलगाम: एनआईए की जांच में खुलासा, हमले करने वाले आतंकियों की संख्या

Date:

TN9 पहलगाम: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से एनआईए की टीमें पहलगाम के वायसरन इलाके में सबूत जमा करने में जुटी हैं। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर जांच आधिकारिक रूप से संभालते हुए रविवार को जम्मू में इस संदर्भ में मामला दर्ज किया। इससे पहले स्थानीय पुलिस की सहायता के लिए एनआईए के महानिरीक्षक (आईजी) के नेतृत्व में एक टीम बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची थी।

अधिकारियों के अनुसार, एक पुलिस महानिरीक्षक, एक पुलिस उपमहानिरीक्षक और एक पुलिस अधीक्षक की निगरानी में गठित एनआईए की टीमें हमले के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर चुकी हैं। कश्मीर के सबसे भयावह आतंकी हमलों में से एक को अंजाम देने से जुड़े घटनाक्रम का पता लगाने के लिए चश्मदीदों से गहन पूछताछ की जा रही है। टीम आतंकियों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं की भी जांच कर रही हैं। साथ ही फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से वे पूरे इलाके की छानबीन में भी जुटी हैं।

पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए
एनआईए अधिकारियों की टीमें आतंकी हमले में बचे लोगों से जानकारी जुटाने के लिए देशभर का दौरा कर रही हैं। टीमों ने महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए हैं।

सात हो सकती है आतंकियों की संख्या 
एनआईए की प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमले में शामिल आतंकियों की संख्या पांच से सात हो सकती है। हमलावरों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित दो स्थानीय आतंकियों से भी मदद मिली है।

पर्यटकों पर आतंकी हमला, 26 की नृशंस हत्या
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी
हमले में करीब 14 लोग घायल हुए हैं। इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पहले पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े गुट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी। हालांकि बाद में टीआरएफ ने सफाई दी थी कि हमले से हमारा कोई वास्ता नहीं हैं। इस हमले को अंजाम नहीं दिलाया। फरवरी, 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। उस हमले में सीआरपीएफ के 47 जवान मारे गए थे।

जम्मू-कश्मीर सरकार देगी हर मृतक के परिवार को 10 लाख
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इसके साथ ही राज्य सरकार गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह की अनुग्रह राशि देगी।

Latest stories

धराली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सीएम धामी ने राहत वाहनों को किया रवाना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में...

रुद्रपुर: अफीम के साथ पकड़े युवक ने पुलिस से की हाथापाई

रुद्रपुर: पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने...

‘जब आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते, तो क्रिकेट कैसे?” – ओवैसी ने एशिया कप मैच पर उठाए सवाल

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा...

काशीपुर: नेपाली युवकों को बंधक बनाकर रखने के मामले में आरोपी की जमानत खारिज

काशीपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनोज गर्ब्याल की अदालत...

अमेरिका के बढ़े टैरिफ से भारतीय कपड़ा उद्योग पर संकट, जल्द समझौते की मांग

भारत-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच कपड़ा उद्योग को लेकर...