Sunday, December 21, 2025
HomeNationalसिडकुल में बिजली के टावर से लटका मिला युवक का शव, हत्या...

सिडकुल में बिजली के टावर से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या ? पुलिस जांच में जुटी

Date:

TN9 रुद्रपुर: सिडकुल में बिजली के एक टावर से शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। 20 वर्षीय मृत युवक का नाम प्रेम बताया जा रहा है, वह यहां सिडकुल की सिंडिकेट कंपनी में हेल्पर का काम करता था ।

उसके चचेरे भाई महेंद्र सिंह ने बताया कि वह मूलत : रामपुर के निवासी हैं और यहां ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहते हैं। उसने बताया कि प्रेम उससे झगड़ा करने के बाद घर से चला गया था। उसने किसी से भी रंजिश का इनकार किया। उसका कहना था कि प्रेम दो भाई हैं। महेंद्र का कहना है कि उन्हें रुद्रपुर आए हुए तीन से चार महीने ही हुए हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को लटकाया गया या फिर युवक खुद लटका ? इसकी जांच की जा रही है। इधर, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और भाजपा नेता सुशील गाबा भी मौके पर पहुंचे। दोनों नेताओं ने इस घटना पर गुस्सा जताते हुए कहा कि ट्रांजिट कैंप में नशा खुलेआम बिक रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

Latest stories

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...