Saturday, October 25, 2025
HomeNationalरुड़की: फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए 12 लड़कों ने छात्र का किया अपहरण,...

रुड़की: फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए 12 लड़कों ने छात्र का किया अपहरण, इंस्टा पर डाला वीडियो

Date:

TN9 रुड़की: फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए 12 लड़कों ने एक छात्र का अपहरण कर दिया। इंस्टाग्राम पर जब लड़कों ने वीडियो डाला तो हर कोई दंग रह गया।

ट्यूशन पढ़ने जा रहे नाबालिग छात्र का स्कूटी सवार करीब 12 लड़कों ने अपहरण कर लिया और एक सुनसान जगह ले गए। जहां पर लड़कों ने छात्र को बेल्टों और डंडों से पीटा। आरोप है कि लड़कों ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 12 लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

गंगनहर कोतवाली पुलिस को मुनीत राजपूत निवासी मोहल्ला सोत, रुड़की ने तहरीर देकर बताया कि उनका नाबालिग बेटा रितेन चौहान बुधवार की शाम करीब चार बजे वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। आरोप है कि रामनगर में रास्ते में अलग-अलग स्कूटी पर आए करीब 12 लड़कों ने उसे रोक लिया और जबरन स्कूटी पर बैठाकर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक सुनसान जगह ले गए और यहां बेल्टों और डंडों से उसे बुरी तरह पीटा।

भीड़ जुटने के बाद भी पीटते रहे
भीड़ जुटने के बाद भी आरोपी उसे पीटते रहे। आरोपियों ने रितेन का मोबाइल भी जमीन पर पटककर तोड़ दिया और फिर फरार हो गए। आरोप है कि उक्त लड़कों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया है।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार तीन नामजद और नौ अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही वीडियो के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले लड़के भी नाबालिग हैं।

 

Latest stories

Udham Singh Nagar: लावारिश पशु से टकराई बाइक, इलाज के दौरान सिडकुल कर्मी की मौत

रुद्रपुर। सड़कों पर घूम रहे लावारिश पशुओं का खतरा...

यूएस नगर में अलर्ट! 10 स्थानों पर फिर मिला डेंगू का लार्वा

रुद्रपुर। जिले में डेंगू का खतरा एक बार फिर...