Monday, December 22, 2025
HomeNationalटैक्सी से पिस्टल लहरा रहे 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार;...

टैक्सी से पिस्टल लहरा रहे 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; वीडियो वायरल

Date:

TN9 देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जनपद पुलिस ने ‘उत्तराखंड सरकार’ लिखे एक टैक्सी नंबर वाहन में बैठे युवक द्वारा एक शस्त्र लहराने के वायरल वीडियो पर रविवार को कार्रवाई की। पुलिस ने वाहन सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे नकली टॉय गन बरामद हुई है। वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंध है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का उन्होंने खुद संज्ञान लेकर दबंगई दिखाते व्यक्तियों को पकड़ने के निर्देश दिए। जिसपर पुलिस टीम ने अल्प समय में कार्यवाही कर, घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ आईएसबीटी, देहरादून के पास से गिरफ्तार के लिया। उन्होंने बताया कि इन अभियुक्तों को धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत पकड़ा गया है। बताया गया कि तीनों अभियुक्त मोहम्मद असलम पुत्र मीर हसन, हरभज वाला, बिलाल हुसैन पुत्र अनवर हुसैन, निवासी हरभज वाला और दानिश पुत्र मोनीश, निवासी मेहुवाला माफी खादर, थाना पटेल नगर, देहरादून निवासी हैं।

वहीं, आगे सिंह ने बताया कि जांच के दौरान अभियुक्त द्वारा वीडियो में प्रदर्शित की जा रही पिस्टल एक टॉय गन निकली। उन्होंने बताया कि वाहन के संबध में जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्राइवेट वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंध है। जिसके संबंध में संबंधित विभाग को भी रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

Latest stories

ऊधम सिंह नगर: एसआईआर का काम कर रहे बीएलओ पर हमला,जान से मारने की धमकी; एफआईआर दर्ज

काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)...

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...