Thursday, October 23, 2025
HomeLocalकिच्छा में भीषण सड़क हादसा: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दिखाई मानवता,...

किच्छा में भीषण सड़क हादसा: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दिखाई मानवता, घायल चालक को समय पर पहुंचाया अस्पताल

Date:

किच्छा: बीती रात किच्छा के आदित्य चौक के पास हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त होते-होते टल गया, जब एक टेंपो को बचाने के प्रयास में ट्रक और ट्राला की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश अवस्था में सड़क पर ही गिर पड़ा।

इस दौरान, रुद्रपुर से ग्राम दोपहरिया एक विवाह समारोह में जा रहे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला जब वहां से गुज़रे, तो उन्होंने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल चालक को खुद अपनी गाड़ी से किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में तैनात रात्रि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया, जिससे चालक को समय पर सहायता मिल सकी।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि चश्मदीदों के अनुसार एक टेंपो को बचाते समय ट्रक और डंपर अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गए। उन्होंने कहा, “अगर हम समय पर न रुकते, तो शायद चालक की जान नहीं बच पाती।”

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने राजेश शुक्ला के इस त्वरित और मानवीय कदम की सराहना की और इसे एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की असली पहचान बताया। उन्होंने न केवल मानवता का परिचय दिया, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाई।

पूर्व विधायक ने अपील की कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और वाहन चलाते समय सतर्कता और सावधानी बरतें।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...