Thursday, July 10, 2025
HomeNationalभारत के खिलाफ झूठे प्रचार पर सरकार सख्त, अंतर-मंत्रालयी टीम गठित

भारत के खिलाफ झूठे प्रचार पर सरकार सख्त, अंतर-मंत्रालयी टीम गठित

Date:

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ डिजिटल माध्यमों पर फैलाए जा रहे झूठे प्रचार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक विशेष अंतर-मंत्रालयी टीम बनाई गई है, जो भारतीय और विदेशी डिजिटल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी सामग्री और गतिविधियों की गहन जांच करेगी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह टीम उन व्यक्तियों और समूहों की पहचान करेगी जो भारत सरकार और उसकी सेनाओं की छवि को नुकसान पहुँचाने के लिए झूठा और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। इस टीम के गठन का सुझाव गृह मंत्रालय ने दिया था।

विदेशी चैनलों से बढ़ी चुनौती

टीम का गठन उस समय हुआ जब सामने आया कि कई विदेशी यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पहलगाम हमले के बाद फर्जी खबरें फैला रहे हैं। खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार तेज करने के लिए एक पूरी टीम सक्रिय कर दी है। इसके अलावा, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के साइबर हैंडलर्स भी इस अभियान में ISI की मदद कर रहे हैं।

देश के भीतर भी सक्रियता

अधिकारियों के मुताबिक, देश के भीतर भी कुछ तत्व सोशल मीडिया के जरिए गलत जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। असम पुलिस ने हाल ही में पहलगाम हमले के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में कुछ महिलाओं और एक मौजूदा विधायक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, लखनऊ में आधार सेवा केंद्रों में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर भी कार्रवाई की गई है।

सूचना पर नियंत्रण के प्रयास

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया चैनलों को परामर्श जारी करते हुए आतंकवाद विरोधी अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों का सीधा प्रसारण न करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा कि अनियंत्रित रिपोर्टिंग से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। कारगिल युद्ध, मुंबई हमले और कंधार विमान अपहरण जैसी घटनाओं का उदाहरण देते हुए मंत्रालय ने आगाह किया कि समय से पहले संवेदनशील जानकारी सार्वजनिक करना देश के हितों को नुकसान पहुँचा सकता है।

सुरक्षा विशेषज्ञों का समर्थन

सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बीके खन्ना ने सरकार के कदम का समर्थन करते हुए कहा कि जब दुश्मन सीधे हमला नहीं कर पाते, तो वे झूठे प्रचार के जरिए भारत को कमजोर करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की सख्त कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है।

पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर बैन और बीबीसी को पत्र

भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है, जो भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भ्रामक और भड़काऊ सामग्री फैला रहे थे। इसके साथ ही, विदेश मंत्रालय ने बीबीसी के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को पत्र लिखकर पहलगाम हमले पर उनकी रिपोर्टिंग को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Latest stories

AI वीडियो का खेल खत्म! यूट्यूब लेकर आया नया अपडेट जानिए…

YouTube ने अपने क्रिएटर्स को हमेशा ओरिजिनल, दिलचस्प और...

Apple के नए COO बने भारतीय मूल के सबीह खान, जानिए up से सिलिकॉन वैली तक का सफर

टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple ने सबीह...

ट्रंप का तांबे पर 50% और दवाओं पर 200% टैरिफ का ऐलान, भारत पर क्या होगा इसका असर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तांबे पर 50 प्रतिशत...