दरऊ चौराहा (किच्छा), NH-74: राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित दरऊ चौराहे पर बने अनधिकृत कट को आखिरकार बंद कर दिया गया है। यह कट बीते कई दिनों से हादसों का कारण बनता जा रहा था। लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर उपजिलाधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कट को बंद करा दिया।
हादसों का बना था हॉटस्पॉट, लोग थे दहशत में
दरऊ चौराहा NH-74 पर होने के कारण हमेशा भारी ट्रैफिक रहता है। इस कट के कारण वाहनों को असुरक्षित तरीके से रोड पार करना पड़ता था, जिससे आए दिन हादसे हो रहे थे। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और आम नागरिक सभी इस स्थिति से परेशान थे।
NHAI के सहयोग से लिया गया फैसला
SDM द्वारा दिए गए निर्देश के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने तुरंत कार्यवाही शुरू की और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इससे अब दरऊ चौराहे पर सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ी राहत मिली है।
TodayNews9 पर हुई चर्चा, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस मुद्दे को TodayNews9 चैनल पर विशेष चर्चा में उठाया गया, जहां स्थानीय लोगों ने राहत की भावना जाहिर की। दुकानदार रवि गुप्ता ने कहा, “यहां हर हफ्ते कोई न कोई हादसा हो रहा था। अब प्रशासन की कार्रवाई से हमें बहुत राहत मिली है।”
धार्मिक स्थलों और स्कूलों के पास कट को लेकर लोगों की अपील
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि दरऊ चौराहे की तरह ही NH-74 और अन्य सड़कों पर बने ऐसे अनियोजित और खतरनाक कटों की पहचान कर उन्हें भी बंद किया जाए, ताकि भविष्य में दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।