संभल में क्या हैं प्रशासन के निर्देश?
संभल के एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि ईद की नमाज केवल ईदगाह और मस्जिदों के अंदर ही अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि सड़कों और छतों पर किसी भी हाल में नमाज नहीं होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारू रखी जाएगी और सभी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे।
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने भी त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ईद की नमाज चबूतरों और सड़कों पर नहीं होगी, साथ ही लाउडस्पीकर की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।
मेरठ में भी कड़ा रुख, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
संभल के अलावा मेरठ में भी सड़क पर ईद की नमाज पढ़ने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। एसपी सिटी ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है और CCTV, ड्रोन और लोकल इंटेलिजेंस के जरिए निगरानी की जाएगी।
मेरठ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ता है तो उसका पासपोर्ट और लाइसेंस तक जब्त किया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल भी 200 लोगों पर आदेश न मानने की वजह से मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस की अपील
पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि नमाज सिर्फ मस्जिदों और ईदगाह में ही अदा करें। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।