Friday, October 24, 2025
HomeUttarakhandहरिद्वार में गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश प्रदीप सिंह घायल

हरिद्वार में गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश प्रदीप सिंह घायल

Date:

हरिद्वार: देर रात हरिद्वार पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसकी पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

सूत्रों के अनुसार, नवोदयनगर के पीछे स्थित गुर्जर बस्ती से बछड़ा चोरी कर कार सवार बदमाश फरार हो रहे थे। हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, जिससे उनकी आन्नेकी रोड के जंगल के पास मुठभेड़ हो गई। भागने के दौरान बदमाशों की कार सड़क किनारे कच्चे में फंस गई। कार से उतरकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।

घायल बदमाश की पहचान

घायल बदमाश की पहचान प्रदीप उर्फ जुम्मन पुत्र भुल्लन सिंह, निवासी ग्राम देदनोर, थाना नकुड़, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसके पास से एक मोबाइल फोन, 315 बोर के कारतूस और 1000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे

एनकाउंटर की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए। पुलिस की टीमें जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं ताकि फरार आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...