Thursday, October 23, 2025
HomeHaridwarदर्दनाक हादसा, डेढ़ साल के मासूम को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, CCTV में...

दर्दनाक हादसा, डेढ़ साल के मासूम को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, CCTV में कैद हुई घटना।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेड़ी गांव में एक डेढ़ साल के मासूम की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। घटना हलवाहेड़ी गांव की है, जहां एक मासूम बच्चा अपने घर से बाहर निकला था। तभी वहां से गुजर रही एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना अचानक हुआ कि बच्चा कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बच्चा ट्रैक्टर के आगे आता है और ड्राइवर बिना कुछ देखे ट्रॉली लेकर निकल जाता है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहीं छोड़ दिया।

घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि यह गांव में इस तरह की तीसरी घटना है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

पुलिस कार्रवाई:
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है। शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने घटना की पुष्टि की है।

फरार चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Latest stories

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...