Tuesday, January 27, 2026
HomeNews*बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: शूटर सरबजीत से शुरू हुई पूछताछ, खुलेंगे साजिश...

*बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: शूटर सरबजीत से शुरू हुई पूछताछ, खुलेंगे साजिश के राज़? बाबा अनूप सिंह पर इनाम राशि बड़ी।*

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर जिले के बहु चर्चित बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पुलिस ने हत्याकांड में बड़ा नाम आया बाबा अनूप सिंह पर इनाम राशि बड़ा दी है, बता देने की बाबा अनूप सिंह हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद से फरार है, जिसकी पुलिस ने काफी तलाश की और साथ ही पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर घर और कार्यालय पर कुर्की के नोटिस चस्पा किए थे लेकिन उसके बाद भी अनूप सिंह खुद सामने नहीं आया और अब पुलिस ने इनाम राशि जो पहले 25 हजार थी अब 50 हजार कर दी है, वहीं पुलिस ने शूटर सरबजीत को पंजाब से गिरफ्तार किया था और फिर उसके पुलिस कस्टडी से फरार होने पर काशीपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था, इस दौरान इसके दोनों पैर में गोली लगी थी।

वहीं बता दें कि हत्याकांड के मुख्य शूटर सरबजीत सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है और शुरुआती पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है, 28 मार्च 2024 को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू और पंजाब के तरनतारन निवासी सरबजीत सिंह ने मिलकर अंजाम दिया था। अमरजीत को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि सरबजीत लंबे समय तक फरार रहने के बाद हाल ही में पुलिस के हत्थे चढ़ा।

अब जब सरबजीत पुलिस की गिरफ्त में है, तो उससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हत्या की साजिश कहां और किसने रची? फरारी के दौरान उसे फंडिंग किसने की? कौन थे वे लोग जिन्होंने उसे पनाह दी? और इस हत्याकांड में कौन-कौन से नामजद आरोपी कितनी गहराई से शामिल हैं? इसी बीच, पुलिस ने इस मामले के एक और अहम किरदार—हरगोविंद गुरुद्वारा नवाबगंज के जत्थेदार बाबा अनूप सिंह—पर इनाम की राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। माना जा रहा है कि अनूप सिंह की भूमिका को लेकर पुलिस के पास पुख्ता सबूत आ चुके हैं। अनूप सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।

सरबजीत से हो रही पूछताछ इस पूरे मामले की परतें खोल सकती है। इससे साफ है कि शायद पुलिस के हाथ बाबा के खिलाफ ठोस सबूत लगे होगे। अब देखना यह है कि शुटर की पूछताछ में पुलिस को क्या साक्ष्य मिलते है।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market