Tuesday, January 27, 2026
HomeBusiness*काम की ख़बर:- "EPFO का बड़ा कदम: अब ATM से निकाल सकेंगे...

*काम की ख़बर:- “EPFO का बड़ा कदम: अब ATM से निकाल सकेंगे PF, खत्म होगी झंझट!*

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– आपके भविष्य निधि से जुड़े एक बड़े बदलाव की खबर लेकर आए हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO अपने सदस्यों के लिए एक ऐसी सुविधा लेकर आ रहा है, जो PF निकालने की पूरी प्रक्रिया को बदल कर रख देगी. अब आपको लंबी कागजी कार्यवाही और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि जल्द ही, आप सीधे ATM से अपना PF निकाल सकेंगे! जी हां, EPFO ‘EPFO 3.0’ नाम की एक नई प्रणाली लॉन्च करने जा रहा है. इस पर अधिक जानकारी के लिए देखिए हमारी यह खास रिपोर्ट.”

हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बड़ी योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि EPFO को एक बैंक के बराबर बनाया जा रहा है, जिससे PF का लेनदेन उतना ही आसान होगा जितना बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना. EPFO 3.0 के तहत ग्राहक अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN के जरिए सीधे ATM से PF निकाल सकेंगे. साथ ही, वे अपने खाते का प्रबंधन भी कर पाएंगे।

मनसुख मंडाविया, केंद्रीय श्रम मंत्री

“EPFO 3.0 संस्करण आने वाला है. अब EPFO भी बैंक की तरह काम करेगा. लोगों को अपने ही पैसे निकालने के लिए अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

EPFO 3.0 से पीएफ निकालने की मौजूदा जटिल प्रक्रिया पूरी तरह बदल जाएगी. अब तक कर्मचारियों को PF निकालने के लिए फॉर्म भरना पड़ता था, नियोक्ता से स्वीकृति लेनी पड़ती थी, और फिर पैसे खाते में आने में समय लगता था. लेकिन अब ATM से तुरंत निकासी संभव होगी।

 

EPFO 3.0 के फायदे

1. ATM से सीधा PF निकालने की सुविधा

2. लंबी कागजी प्रक्रिया से छुटकारा

3. नियोक्ता की स्वीकृति की जरूरत खत्म

4. EPFO ऐप से बैलेंस चेक और ट्रांजेक्शन ट्रैकिंग की सुविधा

5. PF निकालने की प्रक्रिया होगी तेज और आसान

“हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि PF निकासी की क्या सीमा होगी और किन-किन बैंकों के ATM से यह सुविधा मिलेगी. लेकिन सरकार की योजना है कि इस साल मई या जून तक ‘EPFO 3.0’ ऐप लॉन्च कर दिया जाए. इस ऐप के जरिए ग्राहक अपने PF बैलेंस की जांच कर सकेंगे, ट्रांजेक्शन देख सकेंगे और जरूरत पड़ने पर फंड आसानी से निकाल सकेंगे.”

EPFO सदस्य (सर्वे प्रतिक्रियाएं)

“अगर ATM से PF निकालने की सुविधा मिलती है, तो यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगा. अभी PF निकालने में बहुत समय लगता है.”

“तो देखा आपने, EPFO 3.0 कर्मचारियों के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है. यह सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम को भी आगे बढ़ाने वाला कदम है. अब देखना होगा कि यह सुविधा कब तक लागू होती है और कर्मचारियों को इससे कितना फायदा मिलता है. इस खबर पर हम आपको आगे भी अपडेट देते रहेंगे. फिलहाल,बने रहिए हमारे साथ!”

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market