Sunday, December 21, 2025
HomeDehradun"होली से पहले मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई, 3 कुंतल पनीर और 60...

“होली से पहले मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई, 3 कुंतल पनीर और 60 किलो मावा जब्त!”

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- होली से पहले मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रदेशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। इसी क्रम में देहरादून के विकासनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुंतल पनीर और 60 किलो मावा जब्त किया गया।

होली के त्यौहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री बढ़ जाती है। इस पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। शुक्रवार को विकासनगर के धुलकोट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग ने 3 कुंतल पनीर और 60 किलो मावा जब्त किया।

ताजबर सिंह, अपर आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन:- 

“आयुक्त आर राजेश कुमार के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बॉर्डर क्षेत्रों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि मिलावटी खाद्य सामग्री की सप्लाई रोकी जा सके। जब्त किए गए खाद्य पदार्थों के सैंपल लैब भेजे गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें विशेष रूप से देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों में सक्रिय हैं, जहां मिलावटी खाद्य सामग्री की सप्लाई सबसे ज्यादा होती है। विभाग ने सख्त चेतावनी दी है कि दोषियों पर भोजन सुरक्षा मानक अधिनियम (FSSA), 2006 के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।

त्यौहारी सीजन में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध खाद्य सामग्री की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

 

Latest stories

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...