Thursday, October 23, 2025
HomeNainital"दर्दनाक हादसा! पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, महिला का हाथ कटकर अलग"

“दर्दनाक हादसा! पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, महिला का हाथ कटकर अलग”

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इलाके में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी में सवार महिला का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि पति और दो बच्चों को हल्की चोटें आईं। घायल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र के हैड़ाखान में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। चोरगलिया से सूर्यादेवी मंदिर दर्शन कर लौट रहा परिवार घर से सिर्फ 7 किलोमीटर दूर था, लेकिन वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठी विमला देवी का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। हादसे में उनके पति रेवाधर और दो बच्चों को भी चोटें आईं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।

हादसे के बाद परिवार के लोग घबराए हुए थे। परिजनों ने कटे हुए हाथ को गाड़ी में रखा और तुरंत मदद के लिए अपने रिश्तेदारों को फोन किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया, जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

पहाड़ी सड़कों पर अनियंत्रित वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है, यह हादसा इसकी गवाही दे रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन की तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी की वजह तलाश रही है। ड्राइविंग के दौरान पूरी सतर्कता बरतें, ताकि ऐसे भयावह हादसों से बचा जा सके।

 

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...