Friday, October 24, 2025
HomeCrimeऊधमसिंहनगर में चाइनीज मांझे का कहर" रास्ते में लिपटा चाइनीज मांझा, सड़क...

ऊधमसिंहनगर में चाइनीज मांझे का कहर” रास्ते में लिपटा चाइनीज मांझा, सड़क पर गिरे बैंक मैनेजर।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ऊधम सिंह नगर जिले में चाइनीज मांझा कहर बन गया जहां बाजपुर में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री जारी है, जिससे आम लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। सोमवार शाम इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक हिमांशु जोशी इस खतरनाक मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए।

रास्ते में लिपटा चाइनीज मांझा, सड़क पर गिरे बैंक मैनेजर

शाम करीब सवा छह बजे हिमांशु जोशी स्कूटी से घर लौट रहे थे। रामपुर रोड स्थित एक्सिस बैंक के सामने अचानक चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में लिपट गया। मांझे की तेज धार से उनकी गर्दन में गहरा जख्म हो गया और संतुलन बिगड़ने से स्कूटी सड़क पर गिर गई, जिससे उन्हें और चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक की मांग

घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त रोक लगाने की मांग की है। इस पर सीओ विभव सैनी ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की लापरवाही से खतरे में जान

गौरतलब है कि चाइनीज मांझा पहले भी कई गंभीर हादसों की वजह बन चुका है, लेकिन इसके बावजूद बाजारों में चोरी-छिपे इसकी बिक्री जारी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या सख्त कदम उठाता है।

रिपोर्ट:-  साक्षी सक्सेना 

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...