Friday, October 24, 2025
HomeCrimeउधम सिंह नगर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, ठगी के पैसे...

उधम सिंह नगर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, ठगी के पैसे और हथियार बरामद!

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 लाख 80 हजार रुपये नकद और दो तमंचे बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह से जुड़े कई अन्य नामों का खुलासा किया है, जिनकी जांच जारी है।

ऐसे हुई कार्रवाई

शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक कार में भारी रकम और अवैध असलहे के साथ काशीपुर क्षेत्र में आ रहे हैं। सूचना के आधार पर काशीपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने लक्ष्मीपुर पट्टी तिराहे के पास डिजायन सेंटर के सामने घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी ली।

बरामदगी और पूछताछ में खुलासे

तलाशी में पुलिस को कार से 9 लाख 80 हजार रुपये नकद और दो तमंचे बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दाउद (निवासी चांद मस्जिद, जसपुर, ऊधम सिंह नगर) और तरुण भारद्वाज (निवासी नत्था सिंह, जसपुर, ऊधम सिंह नगर) बताए।

आरोपियों ने कबूल किया कि बरामद नकदी साइबर ठगी से हासिल की गई थी। वे अलग-अलग फर्म और लोगों के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाकर, उन्हें कुछ कमीशन देकर शेष रकम अपने पास रखते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हाल ही में दिलशाद (निवासी ढेला बस्ती) के खाते में 9.90 लाख रुपये जमा कराए थे, जिसमें से 9.80 लाख निकालकर वे आगे देने जा रहे थे।

पुलिस की आगे की कार्रवाई

पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और आरोपियों से मिले सुरागों के आधार पर जांच कर रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...