Friday, October 24, 2025
HomeNewsउधम सिंह नगर में ग्रीष्मकालीन धान की खेती को मिली अनुमति, सीएम...

उधम सिंह नगर में ग्रीष्मकालीन धान की खेती को मिली अनुमति, सीएम धामी ने किया ऐलान।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन धान की खेती पर रोक लगा दी थी। हालांकि, किसानों की मांग पर अब सरकार ने इस साल धान की ग्रीष्मकालीन खेती की अनुमति देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इस फैसले की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे, जहां उनसे किसानों ने ग्रीष्मकालीन धान की खेती पर लगी रोक हटाने की अपील की। सीएम धामी ने कहा कि वैज्ञानिक शोध में पाया गया था कि जिले में भूजल स्तर गिरने का एक बड़ा कारण ग्रीष्मकालीन धान की खेती है, इसी वजह से प्रशासन ने इस पर रोक लगाई थी।

हालांकि, किसानों के अनुरोध और उनके भविष्य की चिंताओं को देखते हुए सरकार ने इस साल के लिए खेती की अनुमति देने का फैसला किया है।

(सीएम पुष्कर सिंह धामी)

“किसानों ने आश्वासन दिया है कि वे भविष्य में इस समस्या का समाधान निकालेंगे। इसलिए इस साल ग्रीष्मकालीन धान की खेती को छूट दी जा रही है, लेकिन आगे हमें वैकल्पिक खेती की दिशा में बढ़ना होगा, ताकि भूजल स्तर भी संतुलित रहे।”

सरकार के इस फैसले से किसानों को राहत मिली है, लेकिन सीएम धामी ने साफ किया कि भविष्य में किसानों को वैकल्पिक खेती की ओर बढ़ने के लिए प्रशासन का सहयोग लेना होगा। खेती और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता होगी।

फिलहाल उधम सिंह नगर के किसानों को राहत तो मिल गई है, लेकिन भविष्य में इस क्षेत्र में पानी की समस्या गंभीर हो सकती है। देखना होगा कि सरकार और किसान इस समस्या का समाधान कैसे निकालते हैं।

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...