Tuesday, January 27, 2026
Homeराष्ट्रीयअचानक घूम गई जांच की सुई, ज्योति मल्होत्रा जासूसी कांड में आया...

अचानक घूम गई जांच की सुई, ज्योति मल्होत्रा जासूसी कांड में आया नया मोड़

Date:

TN9 यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है. रिमांड में लेकर पुलिस उससे राज उगलवा रही है. ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए-नए राज खुल रहे हैं. पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की चल रही जांच में नया मोड़ आ गया है. अब खुलासा हुआ है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से ठीक पहले पाकिस्तान गई थी. इतना ही नहीं, वह आतंकी हमले से पहले पहलगाम भी गई थी.

यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति मल्होत्रा चीन की भी यात्रा कर चुकी थी. जी हां, जांच में पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा इसी साल अप्रैल में हुए पलहगाम अटैक हमले से तीन महीने पहले पाकिस्तान गई थी. इसके अलावा, यह भी पता चला है कि ज्योति को पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी दानिश ने हनी ट्रैप में फंसाया था. माना जा रहा है कि दानिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से जुड़ा है. हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है.

अटैक से पहले पहलगाम क्यों?

यूट्यूबर ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेष पॉल वैद्य के खुलासे से हड़कंप मच गया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘क्या यह महज एक संयोग है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी (संभवतः आईएसआई एजेंट) दानिश से हनी ट्रैप की शिकार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जनवरी 2025 में पहलगाम गई थी? बताया जा रहा है कि वह आईएसआई हैंडलर्स को संवेदनशील जानकारी दे रही थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी खुफिया एजेंसियां ​​आमतौर पर उन लोगों पर नजर रखती हैं जो पाकिस्तान, चीन और अब बांग्लादेश जैसे दुश्मन देशों या उच्चायोगों का अक्सर दौरा करते हैं.’

पहलगाम अटैक से पहले पाक विजिट

वहीं एचटी की खबर के मुताबिक, हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी, चीन की भी यात्रा कर चुकी थी. उनके मुताबिक, पीआईओ यानी पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव उसे अपना एजेंट बनाने के लिए तैयार कर रहे थे. उन्होंने खुलासा किया कि ज्योति मल्होत्रा ​​कई बार पाकिस्तान जा चुकी है. इसमें पहलगाम टेटर अटैक से पहले की एक यात्रा भी शामिल है. इसके अलावा वह चीन की भी यात्रा कर चुकी है. चीन की यात्रा का मकदस अभी पता नहीं चला है.

एसपी सावन के मुताबिक, ‘केंद्रीय एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेशन में हरियाणा पुलिस ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रही है. हम उसकी आय के स्रोतों का पता लगाने के लिए उसके वित्तीय लेनदेन और ट्रैवल हिस्ट्री का विश्लेषण कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘उसकी ज्ञात आय के स्रोत उसकी विदेश यात्रा से मेल नहीं खा रही हैं. हमें बाहरी फंडिंग की आशंका है. कहने को वह केवल एक ट्रैवल ब्लॉगर थी.’ एसपी ने कन्फर्म किया कि ज्योति मल्होत्रा ​​​​का पीआईओ के साथ सीधा संपर्क था.

ओडिशा पुलिस ने क्या बताया

वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल के हवाले से बताया कि पुलिस ने पाया कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति एक यूट्यूब चैनल ‘ट्रेवल विद जेओ’ चलाती है. वह सितंबर 2024 में पुरी घूमने आई थी, जहां उसकी मुलाकात एक महिला यूट्यूबर से हुई. ज्योति के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रमशः 3.77 लाख सब्सक्राइबर और 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं. उस पर आरोप है कि वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी. 13 मई को भारत ने कथित तौर पर जासूसी में शामिल होने के आरोप में उस पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था. ज्योति को 17 मई को पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market