Tuesday, August 5, 2025
Homeराष्ट्रीयमुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी! अफजल...

मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी! अफजल गुरु का ‘बदला’ लेने की कही बात

Date:

TN9 मुंबईः: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसी के साथ ताजमहल पैलेस होटल में भी बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है. यह धमकी मुंबई एयरपोर्ट पुलिस के ईमेल मेल के जरिए भेजी गई है. इसके बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है और सारे इलाके की तलाशी जारी है.

ईमेल में यह दावा किया गया है कि ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाया जाएगा. मेल में आतंकी अफजल गुरू और सैवक्कू शंकर को ‘अन्यायपूर्ण तरीके से फांसी दिए जाने’ का हवाला देते हुए यह धमकी दी गई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं, जांच जारी है.

मुंबई एयरपोर्ट से दो आतंकी हुए थे गिरफ्तार
जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट से ही ISIS पुणे स्लीपर मॉड्यूल केस में फरार चल रहे दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई NIA ने की है. NIA ने साल 2023 के पुणे IED विस्फोटक निर्माण और परीक्षण मामले में वांटेड दो फरार आतंकियों को मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS के स्लीपर मॉड्यूल के सदस्य थे.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज़ शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है. दोनों आरोपी जकार्ता, इंडोनेशिया में छिपे हुए थे और जब वे भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे, तभी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (T2) पर इमिग्रेशन ब्यूरो ने उन्हें रोका. इसके बाद एनआईए की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे थे और एनआईए की विशेष अदालत, मुंबई द्वारा इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे.

क्या था मामला?
यह मामला आठ अन्य पहले से गिरफ्तार ISIS स्लीपर मॉड्यूल सदस्यों के साथ मिलकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और देश में हिंसा व आतंक फैलाकर इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश से जुड़ा है.

Latest stories