Wednesday, August 6, 2025
Homeराष्ट्रीयसलमान खान को फिर मिली धमकी 'घर में घुसकर मारेंगे, कार को...

सलमान खान को फिर मिली धमकी ‘घर में घुसकर मारेंगे, कार को बम से उड़ा देंगे

Date:

TN9 मुंबई: सलमान खान को एक बार फिर घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी मुंबई के वर्ली परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर दी गई है। मैसेज भेजने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। सलमान खान को इससे पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है।

इससे पहले 2024 में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी। हमलावरों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की थी। इसमें से चार फायर सलमान के घर की तरफ किए थे। ये फायरिंग 7. 65 MM बोर की पिस्टल से की गई थी। गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे।

सलमान खान को साल 2020 में भी धमकी मिली थी, जब मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश आया था। इस संदेश में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से कहा गया था कि अगर सलमान खान 5 करोड़ रुपये नहीं देते हैं, तो उनकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।

Latest stories

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को...