Sunday, December 21, 2025
HomeCrimeट्रांजिट कैंप में नशे में धुत सिक्योरिटी गार्ड ने मचाया उत्पात, भाजपा...

ट्रांजिट कैंप में नशे में धुत सिक्योरिटी गार्ड ने मचाया उत्पात, भाजपा कार्यकर्ता पर किया हमला।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ट्रांजिट कैंप इलाके में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सिक्योरिटी कंपनी का गार्ड शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाने लगा। गार्ड ने न सिर्फ लोगों को लाइसेंसी बंदूक दिखाकर डराया, बल्कि भाजपा कार्यकर्ता पर हमला भी कर दिया।

घटना ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 02 की नारायण कॉलोनी की है, जहां भाजपा कार्यकर्ता रामधारी गंगवार के घर के सामने शराब के नशे में धुत एक सिक्योरिटी गार्ड हंगामा कर रहा था। लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो गार्ड ने बंदूक की नाल से रामधारी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए।

हंगामे के दौरान गार्ड और स्थानीय लोगों के बीच छीना-झपटी हुई, जिसमें बंदूक से अचानक जमीन की ओर गोली चल गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गुस्साए लोगों ने गार्ड को पकड़कर जमकर पीट दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल गार्ड और भाजपा कार्यकर्ता दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि गार्ड ने एक पुलिसकर्मी के हाथ पर दांत से काट भी लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी सुशील गाबा और पार्षद एम.पी. मौर्य सहित कई स्थानीय नेता अस्पताल पहुंचे और रामधारी गंगवार का हालचाल जाना। सभी ने पुलिस प्रशासन से आरोपी गार्ड पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी गार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Latest stories

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...

उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी होंगे नियमित, मांगी गई जानकारी

उत्तराखंड। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर...