Thursday, October 23, 2025
HomeCrimeहत्या या हादसा: 16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध मौत से मचा कोहराम,...

हत्या या हादसा: 16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध मौत से मचा कोहराम, पिता ने लगाया हत्या का आरोप।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के ठाकुर नगर में गुरुवार को एक 16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं मृतक के पिता ने बेटे की गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और हत्या व हादसे दोनों एंगल से जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, कृष्णा कॉलोनी निवासी भद्रावल राठौर का पुत्र दीपक (16) गुरुवार दोपहर बाइक पर नमक के दो कट्टे लेकर ठाकुर नगर स्थित अपने पिता की किराना दुकान जा रहा था। इसी दौरान एक गली में कुछ किशोरों ने अचानक उसकी बाइक से नमक के कट्टे खींचने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपितों ने दीपक के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

परिजनों के अनुसार, इसी हाथापाई के दौरान दीपक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में दीपक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता मटरू राठौर ने बेटे की गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस का कहना है कि घटना की हर पहलु से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और स्थानीय लोग भी घटना से स्तब्ध हैं।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...