Thursday, October 23, 2025
HomeCrimeसरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर 70 लाख की ठगी, पूर्व मुख्यमंत्री...

सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर 70 लाख की ठगी, पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी समेत 8 पर मुकदमा।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) समेत आठ लोगों पर सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा देकर दिल्ली के एक कारोबारी से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

19.50 करोड़ के टेंडर का दिया लालच

नई दिल्ली निवासी माणिक खुल्लर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका परिचित आशु मोरे, जो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में एएसआई चालक के पद पर तैनात है, ने उन्हें सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा दिया। आशु ने अंजेनिला मोरे, शिवम् वत्स, सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, करणवीर, शाहरुख खान और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी पीसी उपाध्याय के साथ मिलकर साजिश रची।

सौरभ वत्स ने खुद को उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव का सहायक बताते हुए माणिक खुल्लर को ऑफलाइन टेंडर दिलाने की बात कही। इसके लिए 30 लाख रुपये निवेश करने की शर्त रखी गई, जिसके बदले उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये का टेंडर मिलने का दावा किया गया। इस टेंडर की कुल कीमत 19 करोड़ 50 लाख रुपये बताई गई।

सचिवालय में कराई थी बैठक, दस्तावेजों पर कराए हस्ताक्षर

शिकायतकर्ता के अनुसार, पीसी उपाध्याय ने सचिवालय में बैठक कर टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकताओं के नाम पर कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए। मार्च 2023 में टेंडर दिलाने के नाम पर कुल 48 लाख रुपये वसूले गए। जब टेंडर मिलने में देरी हुई, तो आरोपियों ने सोलर स्ट्रीट लाइट सप्लाई का एक और टेंडर देने का झांसा दिया और इसके लिए भी लाखों रुपये ऐंठे।

पहले भी हो चुकी हैं शिकायतें, जल्द कोर्ट में चार्जशीट

आरोपियों पर पहले भी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों में व्यापारियों से करोड़ों रुपये ठगने के आरोप हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस गिरोह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी- चंद्रभान अधिकारी, कोतवाली नगर प्रभारी

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...