Sunday, December 21, 2025
HomeNewsऊधमसिंहनगर में ओवरस्पीड कार ने दो बाइकों को मारी टक्कर, एक की...

ऊधमसिंहनगर में ओवरस्पीड कार ने दो बाइकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। पतरामपुर फ्लाईओवर के पास एक ओवरस्पीड कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह घटना मंगलवार सुबह की है, जब विक्रम सिंह और बलदेव सिंह अपनी-अपनी बाइकों से घर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और पीछे से दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बलदेव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

कोतवाल जगदीश सिंह ठकरियाल, जसपुर पुलिस:

“हमें सूचना मिली कि पतरामपुर फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने विक्रम सिंह को मृत घोषित कर दिया और बलदेव सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।”

मृतक विक्रम सिंह निजी स्कूल की बस चलाता था और हादसे के वक्त बस लेने स्कूल जा रहा था। पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है, हालांकि अभी तक किसी की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तो ये थी जसपुर से बड़ी खबर, जहां एक और सड़क हादसे ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। सवाल फिर वही है – आखिर कब सुधरेंगे तेज रफ्तार वाहन चालक?

Latest stories

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...

उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी होंगे नियमित, मांगी गई जानकारी

उत्तराखंड। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर...