Tuesday, August 12, 2025
HomeDelhi*"ऊधमसिंहनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता" बीजेपी विधायकों से पैसे मांगने...

*”ऊधमसिंहनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता” बीजेपी विधायकों से पैसे मांगने का मामला, दिल्ली से मुख्य आरोपी गिरफ्तार।*

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बीजेपी विधायकों से ठगी करने के मामले में तीसरे मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस आरोपी को दिल्ली से पकड़ा है। आपको बता दें कि इससे पहले दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले की पूरी कहानी।

16 फरवरी को रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को विधायक शिव अरोड़ा को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया और मंत्री बनाने के बदले तीन करोड़ रुपये की मांग की।

विधायक शिव अरोड़ा के अलावा हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान और नैनीताल विधायक सरीता आर्य को भी इसी तरह के कॉल आए थे। जांच में पता चला कि तीन आरोपी – उवैश, प्रियांशु पंत और गौरवनाथ – इस ठगी के पीछे थे।

आरोपियों ने विकिपीडिया से विधायकों की जानकारी इकट्ठा की और उनके मोबाइल नंबर हासिल किए। इसके बाद उन्होंने खुद को जय शाह और उनके पीआरओ के रूप में पेश कर फोन किया। यदि विधायक पैसे देने से इनकार करते, तो उन्हें बदनाम करने की धमकी दी जाती।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा:- “हमारी टीम ने इस मामले में गहन जांच की। पहले दो आरोपियों को हरिद्वार और रुद्रपुर से पकड़ा गया था, और अब तीसरे मुख्य आरोपी गौरवनाथ को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।”

गौरवनाथ पहले भी ठगी के एक मामले में जेल जा चुका है। वहीं, प्रियांशु पंत की बातचीत की कला इस गिरोह के लिए मददगार साबित हुई। क्लब और नशे के शौक के कारण ये तीनों इस अपराध में लिप्त हुए।

फिलहाल तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं और पुलिस इस गिरोह की अन्य गतिविधियों की भी जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि ठगी के लिए साइबर अपराधी कैसे नई-नई योजनाएं बना रहे हैं।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

Latest stories

ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव- क्या मजबूत स्थिति में है गंगवार परिवार?

उधम सिंह नगर जिले में 2025 के त्रिस्तरीय पंचायत...

धराली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सीएम धामी ने राहत वाहनों को किया रवाना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में...

रुद्रपुर: अफीम के साथ पकड़े युवक ने पुलिस से की हाथापाई

रुद्रपुर: पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने...

‘जब आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते, तो क्रिकेट कैसे?” – ओवैसी ने एशिया कप मैच पर उठाए सवाल

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा...

काशीपुर: नेपाली युवकों को बंधक बनाकर रखने के मामले में आरोपी की जमानत खारिज

काशीपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनोज गर्ब्याल की अदालत...

अमेरिका के बढ़े टैरिफ से भारतीय कपड़ा उद्योग पर संकट, जल्द समझौते की मांग

भारत-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच कपड़ा उद्योग को लेकर...