Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबरेली: सिटी रेलवे स्टेशन के पास किशोरी को ट्रेन में सवार व्यक्ति...

बरेली: सिटी रेलवे स्टेशन के पास किशोरी को ट्रेन में सवार व्यक्ति ने दिया धक्का, उसके बाद किया दुष्कर्म

Date:

TN9 बरेली: सिटी रेलवे स्टेशन के पास किशोरी को ट्रेन में सवार व्यक्ति ने नीचे धक्का दिया और नीचे कूदने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था। काफी फजीहत के बाद जीआरपी ने बरेली सिटी स्टेशन थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी की चार, आरपीएफ और सिविल पुलिस की दो-दो टीमें लगाई गई हैं।

एटा का रहने वाला एक परिवार गुरुवार को पूर्णागिरि देवी के दर्शन कर लौट रहा था। परिवार में किशोरी, उसके पिता, मौसी, पड़ोस की युवती और अन्य रिश्तेदार थे। सभी लोग बरेली सिटी स्टेशन पर पहुंचे और यहां से ट्रेन बदलकर जा रहे थे। इसी दौरान किशोरी दूसरी बोगी में चढ़ गई। ट्रेन सिटी स्टेशन से चौपुला पुल की तरफ चली और जैसे ही खंभा नंबर 13 के पास पहुंची कि तभी गेट पर खड़ी किशोरी को पीछे से एक युवक ने धक्का दे दिया।

उसके बाद वह खुद नीचे कूद गया और फिर किशोरी को सुनसान जगह पर खींचकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। रात 9:30 बजे किशोरी बदहवास अवस्था में आरपीएफ के पास पहुंची और वारदात बताई। आरपीएफ ने जीआरपी थाने में सूचना दी। जीआरपी किशोरी को तत्काल जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंची। सूचना पर एसपी जीआरपी मुरादाबाद भी बरेली आ गए और किशोरी के परिजनों को भी बुला लिया।

जीआरपी दबाती रही, मगर ऐसा खुला मामला
दुष्कर्म की वारदात के बाद जीआरपी कभी किशोरी के ट्रेन से कूदने तो कभी झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म करने की बात करती रही। जब मामले ने तूल पकड़ा तो देर रात अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। जीआरपी ने स्थानीय पुलिस और अधिकारियों को वारदात की जानकारी नहीं दी लेकिन किशोरी के महिला अस्पताल पहुंचते ही मामला खुल गया। उस दौरान एसएसपी अनुराग आर्य जुमे की नमाज को लेकर कोतवाली में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस बीच जिला अस्पताल से किशोरी के आने का मेमो कोतवाली पहुंचा तो उन्हें प्रकरण की जानकारी हुई। वह तुरंत एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव और कोतवाली प्रभारी अमित पांडे समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जांच की।

नशेड़ी या चोर पर पुलिस को शक, एक ही सीसीटीवी सहारा
किशोरी से दुष्कर्म करने वाले की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के पास अब सिर्फ एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का ही सहारा है। मढ़ीनाथ और चौपुला इलाका शाम ढलते ही नशेड़ियों का गढ़ बन जाता है। ये लोग ट्रेनों में चढ़ कर चोरी भी करते हैं। पुलिस टीमों को आशंका है कि वारदात किसी नशेड़ी या चोर ने की होगी।

एसपी उत्तरी ने किशोरी से पूछताछ कर जुटाई जानकारी
एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा को अस्पताल में जांच के लिए भेजा। एसपी उत्तरी को किशोरी ने बताया कि आरोपी नशे में धुत लग रहा था। उसका हुलिया करीब 50 साल का लग रहा था। एसपी ने किशोरी के साथ गई उसकी पड़ोसी युवती से भी पूछताछ की। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है आरोपी लोकल का ही आरोपी रहने वाला है।

पुलिस अफसर बोले, जल्द गिरफ्त में होगा आरोपी
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म की घटना के खुलासे के लिए जीआरपी और बरेली की पुलिस लगातार संयुक्त रूप से प्रयासरत हैं। एसओजी की दोनों टीमों को भी लगाया गया है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। एसपी जीआरपी मुरादाबाद के मुताबिक आशुतोष शुक्ला अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस समेत आठ टीमें घटना के खुलासा के लिए लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज समेत अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest stories

पुरोला से पूर्व बीजेपी विधायक राजेश जुवांठा का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने किया शोक व्यक्त

उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक...

Uttarakhand Govt Job 2025: 134 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड में एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से...

हरिद्वार में मानवता शर्मशार, महिला से बेरहमी, खंभे से बांधकर पीटा

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आज एक ऐसी घटना...

उत्तराखंड: कुमाऊं में शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी, मरीजों को मिलेगा लाभ

इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से बदलते दौर...

ऊधम सिंह नगर: एसआईआर का काम कर रहे बीएलओ पर हमला,जान से मारने की धमकी; एफआईआर दर्ज

काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)...